झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में तैनात एक कांस्टेबल की अकलेरा क्षेत्र में पड़ने वाले लसूडिया शाह के तालाब में नहाते समय (Police Constable Died in Jhalawar) डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब कांस्टेबल वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ घाटोली क्षेत्र में निकला था.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व अपने साथी कांस्टेबल को तालाब से बाहर निकालकर अकलेरा हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि असनावर थाना क्षेत्र में तैनात 29 वर्षीय सुरेश बिश्नोई थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. शुक्रवार को घाटोली थाना क्षेत्र में किसी वांछित अपराधी को पकड़ने के लिए अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ निकला था. इसी दौरान लसूडिया के तालाब में नहाते समय पानी में पैर फिसलने के कारण वो गहरे पानी में पहुंच गए व डूबने से उनकी मौत हो गई.