झालावाड़: झालावाड़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. मृतक के शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
Road Accident In Jhalawar: ट्राले ने बाइक को मारी टक्कर, कान्स्टेबल की दर्दनाक मौत - दर्दनाक सड़क हादसा
झालावाड़ में थाने जा रहे कान्स्टेबल की सड़क हादसे में मौत (police constable died) हो गई. हादसा बाइक और ट्राले की टक्कर से हुआ. मृतक का नाम दुष्यंत गुर्जर बताया गया.
पढ़ें- मायरा घाटा ट्रेलर हादसा: पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव, आक्रोशित लोगों ने ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि को पीटा
प्राप्त जानकारी के अनुसार असनावर थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल दुष्यंत गुर्जर खाना खाकर थाने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रोले ने उनकी बाइक को टक्कर (trolley bike accident) मार दी. जिसके चलते कांस्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए. उनको झालावाड़ के जिला अस्पताल (Zila Asptal Jhalawar) में लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसने दम तोड दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल दुष्यंत गुर्जर झालावाड़ जिले के ही सारोला कस्बे का रहने वाले थे.