राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस ने 50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ पुलिस ने गुरुवार को भूसी के कट्टों की आड़ में 50 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

Police seized illegal liquor, पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त

By

Published : Aug 5, 2021, 8:28 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 10:14 PM IST

झालावाड़ जिले की असनावर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा से तस्करी कर मध्य प्रदेश के इंदौर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःउल्लू के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 6 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे आरोपी

पुलिस ने ट्रक में भरी हुई 50 लाख रुपए मूल्य कीमत की 479 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार अवैध शराब की पेटियों की तस्करी चावल की भूसी के कट्टों की आड़ में की जा रही थी.

50 लाख कीमत की अवैध शराब की जब्त

सारे मामले में जानकारी देते हुए अकलेरा डीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को असनावर पुलिस झालावाड़-भोपाल हाईवे पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा से एक ट्रक में चावल की भूसी की आड़ में तस्करी कर अवैध शराब सीमावर्ती मध्य प्रदेश के इंदौर की ओर ले जाई जा रही है.

पढ़ेंःजयपुर में चोरों के हौसले बुलंदः शोरूम से करोड़ों के मोबाइल चोरी, गल्ले से भी उड़ाए 8 लाख नकद

इस पर पुलिस ने एक 10 चक्का ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली तो ट्रक में चावल भूसी की आड़ मे तस्करी के लिए रखी 50 लाख रुपए मूल्य कीमत की 479 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इस पर पुलिस ने ट्रक सवार दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जुटी है. जिसमें शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 5, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details