राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का देशी कारखाना पकड़ा, भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त - हथियार बनाने का देसी कारखाना

झालावाड़ में पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियार बनाने का देसी कारखाना पकड़ा है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री भी जब्त की है. साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Arms making material seized
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का देशी कारखाना पकड़ा

By

Published : Feb 16, 2021, 8:40 PM IST

झालावाड़. जिले में पुलिस ने रटलाई के गिरधरपुरा गांव में अवैध हथियार बनाने का देसी कारखाना पकड़ा है. जिसमें बड़ी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई है. झालावाड़ पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने रटलाई थाना क्षेत्र के गिरधरपुरा में अवैध हथियार बनाने के देसी कारखाने का पर्दाफाश किया है. जिसमें भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री और हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का देशी कारखाना पकड़ा

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि अवैध कार्यों और बदमाशों की चेकिंग के लिए झालावाड़ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को झालावाड़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में अकलेरा, रटलाई, बकानी और झालरापाटन थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरधरपुरा गांव में दबिश दी.

ऐसे में तलाशी के दौरान पुलिस को रामनारायण तंवर की झोंपड़ी से एक बंदूक टोपीदार और भारी मात्रा में हथियार बनाने में प्रयुक्त की जाने वाली सामग्री जब्त की है और आरोपी राम नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें-झालावाड़: रिंकू शर्मा हत्याकांड व राकेश टिकैत की टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने बताया कि मौके पर से आरोपी की ओर से तैयार की गई एक बंदूक टोपीदार मिली है और भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री भी मिली है. मौके पर से पुलिस ने 100 ग्राम गन बारूद, 1 लकड़ी का बट, 1 हैमर, 1 हैंड ड्रिल, 1 इलेक्ट्रिक हैंड कटर और ग्लाइंडर, 16 ग्लाइंडर ब्लेड, 1 ड्रिल मशीन, 1 ट्रिगर, 1 वेल्डिंग मशीन, दो पैकेट वेल्डिंग रोड, 1 एन्विल, 46 लोहे के देसी छर्रें सहित 40 से अधिक प्रकार की हथियारों में निर्मित होने वाली सामग्री बरामद हुई है. ऐसे में रटलाई थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details