राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : पुलिस ने 40 लाख की अवैध शराब पकड़ी, 4212 बोतल जब्त - jhalawar news

एसपी के मुताबिक जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ भालता थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.

40 लाख की अवैध शराब पकड़ी
40 लाख की अवैध शराब पकड़ी

By

Published : Oct 19, 2021, 9:24 PM IST

झालावाड़. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की भालता थाना पुलिस ने 40 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 4212 बोतलें जब्त की है. साथ ही पुलिस ने कंटेनर और उसके चालक को गिरफ्तार किया है.

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम एवं अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज भालता थाना पुलिस ने उमरिया जोड़ के पास एक कंटेनर जिसके अंदर 351 पेटियों में 4212 बोतलों में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरी हुई थी.

पढ़ें-जयपुर: खेत में भैंस चराने गई महिला को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, पैर काटकर चांदी के कड़े लूट ले गए हत्यारे

पुलिस ने शराब को जप्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि कंटेनर को जब्त करते हुए उसके चालक भंवर जाट को गिरफ्तार कर लिया. एसपी के मुताबिक जब्त शराब की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ भालता थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details