झालावाड़. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की भालता थाना पुलिस ने 40 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 4212 बोतलें जब्त की है. साथ ही पुलिस ने कंटेनर और उसके चालक को गिरफ्तार किया है.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम एवं अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आज भालता थाना पुलिस ने उमरिया जोड़ के पास एक कंटेनर जिसके अंदर 351 पेटियों में 4212 बोतलों में हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब से भरी हुई थी.