झालावाड़. सारोला कला थाना पुलिस ने अवैध तरीके से गोवंशों को कंटेनर में भरकर ले कर जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक कंटेनर में बेरहमी से भरे हुए 32 गोवंशों को मुक्त करवाया है. गोवंशों को स्थानीय गौशाला में छोड़ दिया है.
सारोला कला थानाधिकारी ने बताया कि थाने के एएसआई अशोक कुमार मालनवासा में पुलिस जाप्ते सहित नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान एक 10 चक्का कंटेनर गुजरा, जिसे पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर रुकवाने की कोशिश की लेकिन चालक तेज गति से कंटेनर को भगाकर ले गया. ऐसे में पुलिस ने कंटेनर का पीछा करते हुए उसे रुकवाया और चालक से कंटेनर को नहीं रोकने का कारण पूछा. जिस पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस ने कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमें 32 गोवंश अवैध तरीके से भरे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.