राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस को मिली बड़ी सफलता...भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त - Jhalawar Police News

झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया के एक गोदाम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. सीआई ने बताया कि गोदाम में काफी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है. वहीं, देर रात तक कार्रवाई चलने की संभावना है.

विस्फोटक सामग्री जब्त , seized explosive material

By

Published : Sep 19, 2019, 10:42 PM IST

झालावाड़.जिले में दिवाली से पहले कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा धमाका करते हुए शहर के इंडस्ट्रियल एरिया के एक गोदाम में से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है. कोतवाली थाना पुलिस ने बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का भंडारण किए हुए गोदाम पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है. विस्फोटक सामग्री में बड़ी मात्रा में दिवाली के त्योहार हेतु लाए गए पटाखे, फुलझड़ियां व सुतली बम बताए जा रहे हैं.

भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त

कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मुखबिर की ओर से पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के एलआईसी ऑफिस के पीछे इंडस्ट्रियल एरिया में अमित गोयल नाम के व्यापारी ने विस्फोटक सामग्री का भंडारण कर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोदाम पर जाप्ता सहित दबिश दी और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की.

पढे़ं- नागौर : बिना नम्बर प्लेट की कार दौड़ा रहे दो भाइयों को रोकने पर पुलिसकर्मियों से की मारपीट, गिरफ्तार

सीआई ने बताया कि गोदाम में काफी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है. जिसकी वजह से कार्रवाई को चलते हुए 5 घंटे हो चुके हैं और देर रात्रि तक कार्रवाई चलने की संभावना है. ऐसे में कार्रवाई पूरी होने के बाद ही जब्त की गई विस्फोटक सामग्री का पूरा आंकड़ा सामने आ पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details