राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: चोरी के मामले में पुलिस ने पीड़ितों से ही की थी बर्बरतापूर्ण मारपीट, एक कॉन्स्टेबल सस्पेंड

झालावाड़ के पिड़ावा थाने में दर्ज चोरी के मामले में पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को ही थाने में लाकर मारपीट कर दी. इस मामले में अब जिला पुलिस अधीक्षक ने एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.

By

Published : Jun 9, 2021, 3:26 PM IST

Victims beaten up in Jhalawar theft case
चोरी के मामले में पीड़ितों को सजा

झालावाड़. कॉन्स्टेबल की ओर से चोरी के मामले में पीड़ित से मारपीट का मुद्दा बड़ा बन चुका है. इस वारदात के बाद पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई थी. ऐसे में अब आरोपी कॉन्स्टेबल मनोहर लाल को निलंबित कर दिया गया है.

आपको बता दें कि पिड़ावा थाना क्षेत्र के डोला गांव निवासी दो कथावाचक भाई विष्णु और गोपाल पंडित को उन्हीं के गांव के घनश्याम प्रजापति ने डरा धमका कर इनसे 35 हजार रूपये छीन लिए थे.

चोरी के मामले में पीड़ितों को सजा

जिसके बाद पीड़ितों ने पिडावा थाने में मामला दर्ज कराया था. जिसपर पुलिसकर्मियों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने के बजाय पीड़ित विष्णु और गोपाल पंडित को ही थाने में बुलाकर बुरी तरह से मारपीट की थी. जिसके चलते पीड़ित के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी. वहीं पीड़ितों ने पिडावा थाने के 2 कांस्टेबलों मनोहर और मनोज पर उनके पैसे आपस में बांट लेने का आरोप लगाया था.

पढ़ें- बीकानेर सड़क हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

इसको लेकर पीड़ितों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए परिवाद दिया था. जिस पर एसपी ने मामले की जांच करवाई. जिसमें आरोपी कॉन्स्टेबल मनोहर को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details