झालावाड़. जिले के मनोहरथाना कस्बे के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. जिसमें तस्करी को लेकर कई और लोगों के नाम सामने आने की संभावना है.
झालावाड़ : 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
झालावाड़ के मनोहरथाना कस्बे के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 किलो 300 ग्राम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
कामखेड़ा थानाधिकारी ने बताया कि कोटा आईजी और झालावाड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभी अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है. ऐसे में बुधवार को कामखेड़ा के खजूरी स्कूल के पास से बारां जिले के छिपाबड़ोद थाना क्षेत्र के दारा सिंह मीणा को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 16 किलो 300 ग्राम शुद्ध डोडा चूरा पाउडर बरामद हुआ है. थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया तस्कर से पूछताछ के बाद ही मालूम हो पाएगा कि इतनी बड़ी मात्रा में डोडा चूरा कहां से लाया गया और कहां ले जाया जा रहा था.