झालावाड़. जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें कोतवाली पुलिस ने 5.60 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 11 हजार 200 रुपए भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रविवार की रात झालावाड़ के सुभाष सर्किल पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई. जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वहां पर मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ की. इस दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. ऐसे में पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 5.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला.
इसके अलावा आरोपी के पास से 11 हजार 200 रुपए भी जब्त किए गए. पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ में पता चला कि उसने ये स्मैक सालरी निवासी कालूलाल मीणा से ली है.
पढ़ें:जयपुर एसीबी की कार्रवाई: 40 हजार की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार, थानाधिकारी हुआ फरार
जिससे बाद पुलिस ने मामले में उसको भी आरोपी बनाते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है. मामले में एनडीपीएस के और भी मामलों के खुलासे होने की संभावना है. साथ ही उससे पूछताछ की जाएगी की वो माल कहां से लाता है और कहां बेचता है.