झालावाड़.जिले की सुनेल थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मिट्टी का अवैध खनन और परिवहन करते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 1 जेसीबी मशीन और 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियां बरामद करने में सफलता हासिल की है.
सुनेल थाना पुलिस मंसीराम ने बताया कि एसपी डॉ. किरण सिद्धू के निर्देश पर जिले भर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सुनेल पुलिस को सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र के सामिया इलाके में कुछ खनन माफिया जेसीबी मशीन से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जा रहे हैं.