राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: अकलेरा में उर्स और होली महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन की बैठक - होली और उर्स का आयोजन झालावाड़

होली महोत्सव को देखते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. कस्बे में हर साल 3 दिवसीय उर्स का आयोजन होता है. हजरत सैय्यद अमजद अलीबाबा शाह और भाईचारे के साथ अमन चैन के साथ होली महोत्सव को सौहार्द शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आह्वान किया.

Holi and Urs festival in jhalawar
पुलिस-प्रशासन की बैठक संपन्न

By

Published : Mar 8, 2020, 12:02 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में आगामी त्यौहार होली और कस्बे में लगने वाले उर्स को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीना की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

पुलिस-प्रशासन की बैठक संपन्न

उपाधीक्षक जसवीर मीना ने बताया कि त्यौहार और उर्स के दौरान पर्याप्त मात्रा में जाब्ता रहेगा. कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों को भी निगरानी व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे तो जल्द सूचना दें. बैठक में सदस्यों ने सालपुरा मार्ग पर बाबा रामदेव मंदिर के निकट लगी होली का दहन कार्यक्रम आयोजित होने के चलते बताया कि यहां विद्युत केबल से हादसे होने की सभांवना जताते हुए समस्या का समाधान करने की मांग रखी.

नीरज सक्सेना ने बताया कि नगर में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन निकलते हैं. ऐसे में तेज आवाज में चलाने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. वहीं, निर्माण कार्यों से संबंधित निर्माण सामग्री के वाहन लोहे सहित अन्य वस्तुओ को लेकर निकलते है. उन पर लाल कपड़ा बांधे तो लाभ होगा. नगर में कई जगह फैली सब्जी मंडी और इनसे बिगड़ती यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर भी ध्यान देने पर चर्चा हुई. मनोहरथना रोड़ पर दरगाह के पास वाहनों के कारण अव्यवस्था बनी रहती है, जिसके लिए पुलिसकर्मी लगाए जाने चाहिए. इस होली और उर्स की व्यवस्था को लेकर चर्चा की साथ ही सभी सुझाओं का समय पर समाधान करने की मांग भी रखी.

पढ़ें- अनोखा मेला: पान खिलाकर जीतते हैं प्रेमिका का दिल, भागकर शादी करने की है प्रथा

आभार पुलिस निरीक्षक अनिल पांडे ने जताया और कहा कि आपके सुझाव को जल्द ही अमल में लाकर अपने स्तर पर समाधान किया जाएगा. शहरकाजी हाफीज लाल मोहम्मद, विभाग मंत्री विष्णु सालवी, भाजपा नेता दिनेश मंगल मदन मीना, पूर्व चेयरमैन महेंद्र नागर, हाजी न्याज मोहम्मद, पूर्व उपाध्यक्ष सलीम मंसूरी, सत्यनारायण चौधरी, रणजीत मीना, जयेंद्र सिह तंवर, सुरक्षा प्रमुख भूरालाल मीना सहित सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details