झालावाड़. जिले के थाना सदर एवं गंगधार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने कंजरों के डेरो पर (Police Action Against Theft Case) दबिश देते हुए बड़ी मात्रा में मोटरसाइकिल, पानी की मोटरें, ट्रैक्टर, बोलेरो, जिंदा कारतूस, तलवारें आदि को जब्त कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
पूरे मामले का खुलासा करते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में लगातार बढ़ रही चोरियों को लेकर जिले में सक्रिय कंजरों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सुबह कंजरो के गांवों जरेल, चांदखेड़ी, नारायणपुरा, बिरियाखेड़ी, किशनपुरिया, तीतर वासा में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सघन चेकिंग कर दबिश दी. इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों की 11 टीमों में कुल 23 पुलिस अधिकारी व 120 पुलिस के जवान शामिल थे.