झालावाड़. पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनीश दाधीच ने दलित नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोपी को पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. लोक अभियोजक लाल चंद मीणा ने बताया, कि 18 फरवरी 2017 को रायपुर थाने में पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नाबालिग 14 फरवरी को स्कूल से छुट्टी होने के बाद पेट में दर्द होने के कारण रायपुर के सरकारी अस्पताल में गई थी. तभी उसका पीछा करते हुए आरोपी भी वहां पर आ गया था.
जब नाबालिग ने उसका पीछा करने का कारण पूछा तो आरोपी नाबालिग को जबरदस्ती पकड़कर रायपुर के सरकारी अस्पताल के एक कमरे के अंदर लेकर गया. जब नाबालिग चिल्लाई तो आरोपी ने उसका मुंह हाथ से बन्द कर दिया और नाबालिग के साथ बलात्कार किया.