झालावाड़.जिले के पिड़ावा के तहसीलदार घसीड़या राम बैरवा को आदतन अनुपस्थित रहने और कोविड-19 महामारी में बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़कर चले जाने के कारण जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन काल में उनका मुख्यालय जिला कलेक्टर कार्यालय झालावाड़ रहेगा.
बता दें कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर रखे हैं. इसके बावजूद पिड़ावा तहसीलदार घसीड़या राम बैरवा बिना किसी को सूचना दिए ही नदारद हो गए. वहीं सुनेल से पिड़ावा लगाए गए नायब तहसीलदार भी पिड़ावा नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते किसान को गिरदावरी के लिए भटकना पड़ रहा हैं.