राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Jhalawar : अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी पिकअप, 18 लोग घायल - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ के गंगधार में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट ( Pickup Overturned in Jhalawar) गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए.

Road accident in jhalawar
झालावाड़ में पिकअप पलट गई

By

Published : Apr 4, 2023, 3:53 PM IST

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चोमहला सुवासरा मार्ग पर यात्रियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पिकअप के पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने घायलों को चौमहला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है.

गंगधार थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन क्षेत्र के ठीकरिया गांव निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ पिकअप में सवार होकर गंगधार आ रहा था. रास्ता भटकने के कारण वे लोग चोमहला से सुवासरा मार्ग की ओर निकल गए. साकरिया फाटक के पास पिकअप अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे उतर कर पलट गई.

पढ़ें. Road Accident in Bhilwara : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 1 की मौत, 3 घायल

हादसे में पिकअप में बैठे हुए 18 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही गंगधार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से चोमहला चिकित्सालय पहुंचाया. यहां सभी का उपचार जारी है. तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. हादसे में पिकअप चालक भी गंभीर घायल हुआ है. परिजनों ने बताया कि पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. वो लोग देवता की मन्नत उतारने के लिए मंगलवार को गंगधार जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details