झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के चोमहला सुवासरा मार्ग पर यात्रियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में पिकअप में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पिकअप के पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के लोगों ने घायलों को चौमहला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है.
गंगधार थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश के उज्जैन क्षेत्र के ठीकरिया गांव निवासी एक परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ पिकअप में सवार होकर गंगधार आ रहा था. रास्ता भटकने के कारण वे लोग चोमहला से सुवासरा मार्ग की ओर निकल गए. साकरिया फाटक के पास पिकअप अनियंत्रित हो गई और रोड से नीचे उतर कर पलट गई.