राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, वैट कम करने की मांग - झालावाड़ में पैट्रोल-डीजल दाम को लेकर प्रदर्शन

झालावाड़ के मिनी सचिवालय में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोलियम पदार्थों पर देश में सबसे ज्यादा वैट दर राजस्थान में लगाए जाने के विरोध में प्रर्दशन किया. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.

jhalawar news, rajasthan news, झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 16, 2021, 5:15 PM IST

झालावाड़.जिले में मंगलवार को पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल पर पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा वैट लगाए जाने का विरोध किया गया. इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में जल्द वैट की दरे कम करने की मांग की.

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

वहीं, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राम पाटीदार ने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट लगाया जाता है, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है. वहीं, सीमावर्ती कई राज्यों मे पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाला वैट काफी कम है. ऐसे में प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल पंप धारकों की बिक्री में काफी गिरावट आई है.

जिसका असर पेट्रोल पंप संचालकों के व्यापार पर पड़ रहा है. साथ ही आमजनता को भी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा: नए जिलों के गठन को लेकर राजस्व मंत्री ने कही ये बात

इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जाने वाले वैट की दरे कम करने की मांग की. जिससे पेट्रोल पंप संचालकों को तो राहत मिलेगी ही साथ ही आम जनता को भी इस महंगाई के दौर में राहत मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details