राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कर्ज से परेशान होकर व्यक्ति ने की आत्महत्या - झालावाड़ अस्पताल

झालावाड़ में एक व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मामला कुम्हार मोहल्ले का है. जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

झालावाड़ की खबर,आत्महत्या, Jhalawar Hospital
व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या

By

Published : Jan 25, 2020, 5:06 PM IST

झालावाड़. शहर के कुम्हार मोहल्ले में कर्ज से परेशान होकर एक व्यक्ति की ओर से आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिसके शव को झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर उसका पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

व्यक्ति ने कर्ज से परेशान होकर की आत्महत्या

हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार मोहल्ले में 34 साल का जितेंद्र प्रजापत रहता था. जिसने कई लोगों और बैंको से कर्जा ले रखा था. कर्ज की वजह से वो काफी डिप्रेशन में रहता था. ऐसे में शुक्रवार देर रात उसने काफी मात्रा में सल्फास का सेवन कर लिया. जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल में लेकर आये जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पढ़ें- अकलेरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. यहां पर उसका पोस्टमार्टम कर के उसके शव को परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है और अनुसंधान किया जा रहा है. जांच के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details