अकलेरा (झालावाड़).जिले के अकलेरा कस्बे में आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान गुर्जर महासभा, देवसेना और मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने लामबंद होकर ज्ञापन दिया. इस दौरान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष जसवन्त गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय में तहसीलदार रामनिवास मीणा को ज्ञापन दिया. सरपंच रमेश खटाना ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर भालता, एनएच 52 आसलपुर चौराहा, घाटोली और अकलेरा शहर में वाहन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है.
राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने एमबीसी आरक्षण में गुर्जर सहित 5 जातियों को आरक्षण की घोषणा की थी. जिसकी राज्य सरकार की ओर से नियमानुसार सही से कानूनी पैरवी नहीं की जा रही. समाज के लोगों ने संविधान की 9वीं अनुसूची में एमबीसी आरक्षण को शामिल करने की मांग की.