झालावाड़. जिले के रटलाई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को मवेशी चराने को लेकर 2 गांवों के ग्रामीणों के बीच भिड़ंत (fight over pasture land in jhalawar) हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए और जमकर पथराव किया. घटना में 12 लोग घायल हो गए. सूचना पर रटलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के करीब 24 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
रटलाई थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रटलाई थाना (Fight in Jhalawar) क्षेत्र के सूरजपुरा और टेकली गांव के बीच वन विभाग की चारागाह भूमि है, जहां दोनों गांवो के चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए लाते हैं. मवेशी चराने को लेकर दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. जिसके बाद शुक्रवार को दोनों तरफ के लोग आमने-सामने हो गए और एकदूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान करीब 12 लोग घायल हो गए.