राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सार्वजनिक ट्रस्ट ने पिलाया काढ़ा

कोरोना वायरस का खतरा बरकरार है. ऐसे में लोगों को अपनी इम्युनिटी पॉवर का भी ख्याल रखने को कहा जा रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा कुछ हद तक कम किया जा सके. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक ट्रस्ट के तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सा निर्देशानुसार लोगों को काढ़ा पिलाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी पूरा ध्यान रखा गया.

झालावाड़ की खबर, covid-19
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काढ़ा लेते लोग

By

Published : Apr 29, 2020, 7:02 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:15 PM IST

झालावाड़.जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम के सार्वजनिक ट्रस्ट के तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सा निर्देशानुसार लोगों को काढ़ा पिलाया गया. जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद मिले. इस दौरान कामखेड़ा थाना प्रभारी मदन लाल वर्मा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए पुलिस जाप्ते की देखरेख में काढ़ा पिलाया गया.

जिसमें बालक-बालिकाएं और युवा-बुजुर्ग को काढ़ा पिलाया गया. सभी ने सरकार के आदेशों की पालना एडवाइजरी के तहत मंदिर परिसर के कार्यालय के समक्ष सोशल डिस्टेंस बनाते हुए काढ़ा पिया. आचार्य मोहन शर्मा ने बताया कि ये काढ़ा कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया है. जिसे निशुल्क पिलाया जा रहा है. इस काढ़े से मनष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा और उन्हें कोरोना से लड़ने में कुछ हद तक मदद मिल सकेगा.

पढ़ें:कोरोना वायरस ने छीना कुम्हारों का रोजगार, मटकी और मिट्टी के बर्तन की नहीं हो पा रही है बिक्री

इस मौके पर कामखेड़ा बालाजी सार्वजनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष मदनलाल मीणा, महामंत्री मूलचंद मीणा, कामखेड़ा थाना प्रभारी मदन लाल वर्मा, निजी स्कूल के संचालक रामस्वरूप दाधीच सहित अन्य ट्रस्ट कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details