झालावाड़.बीते शुक्रवार को बॉलीवुड स्टारर सनी देओल तथा अमीषा पटेल की मूवी ग़दर 2 सिनेमा घरों में रिलीज हो गई. लंबे समय से बॉलीवुड फैंस को इस मूवी के रिलीज होने का इंतजार था. ऐसे में मूवी के रिलीज होने के बाद ग़दर 2 को देखने के लिए फैंस में भी दीवानगी देखी जा रही है. सिनेमाघरों में बड़े दिनों के बाद मूवी के टिकट खरीदने की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी इन दिनों यह फिल्म तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है.
लोगों का मानना है कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मूवी पठान को टक्कर दी है. मूवी को लेकर फैंस की दीवानगी का आलम इस कदर छाया हुआ है कि राजस्थान के कोटा जिले में सनी देओल के फैंस सिनेमाघर में ग़दर 2 मूवी देखने के लिए ट्रैक्टरों से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं फैंस ट्रैक्टर के आगे मूवी का पोस्टर तक लगाकर देखे जा रहे हैं.
पढ़ें गदर : एक प्रेम कथा के ग्रैंड प्रीमियर के लिए जयपुर पहुंचे सनी पाजी ने डायलॉग बोल जीता फैंस का दिल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं कर रहा है. लेकिन ग़दर 2 को लेकर लोगों की दीवानगी झालावाड़ जिले के प्रेम मंदिर सिनेमा में भी सर चढ़कर कर बोल रही है. कुछ ऐसा ही नजर सिनेमा हॉल के अंदर भी नजर आया. जब मूवी के एक गाने पर सिनेमा हॉल के पर्दे के सामने दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए. यही नहीं कुछ दर्शक पर्दे के समीप तक पहुंच गए, जिन्हें बाद में सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने नीचे उतारा. वहीं झालावाड़ प्रेम मंदिर सिनेमा के संचालक सतेंद्र वर्मा ने बताया कि गत शुक्रवार को रिलीज हुई गदर 2 मूवी दर्शकों काफी पसंद आ रही है. रात के शो में भी बड़ी संख्या में महिला दर्शक भी फिल्मों को देखने आ रही हैं.