झालावाड़.अकलेरा पंचायत समिति में मंगलवार को मतदान हो रहा है. कई जगह मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. जिले के पंचायत समिति अकलेरा में पहले भी कई गांवों में भी मतदान का बहिष्कार किया गया था.
इस बार अकलेरा पंचायत समिति के कोडिझर ग्राम पंचायत के मोईकलां मजरा बाडिया के ग्रामीणों ने मतदान से बहिष्कार किया. वहीं कई ग्रामीणों ने कांग्रेस और बीजेपी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क विभिन्न मांगों को लेकर मनोहरथाना भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया को भी अवगत कराया था.