राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : रूठे इंद्र को मना रहे ग्रामीण, बारिश नहीं होने से खराब हो रही फसल - It is not raining in Jhalawar

राजस्थान में कई जगहों पर जहां झमाझम बारिश हो रही है. वहीं कुछ क्षेत्रों में बरसात ही नहीं हो रही है. झालवाड़ जिले में भी लोग रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर बारिश नहीं होगी तो प्री-मानसून के दौरान बोई गई फसलें पूरी तरह से चौपट हो जाएगी.

राजस्थान में मौसम का हाल  झालावाड़ में नहीं हो रही बारिश,  It is not raining in Jhalawar
रूठे इंद्र को मना रहे ग्रामीण

By

Published : Jul 24, 2020, 1:34 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). इस साल मानसून किसान सहित आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहा है. बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. लोग बारिश के लिए इंद्र देव को मनाने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव बाहर जाकर विधिवत परंपरा अनुसार इंद्र देव के साथ ही माता जी, गणेश जी और तमाम देवी-देवताओं को विधिवत जल चढ़ाया. इसके बाद कच्चे खाने के चूरमा और रोट का भोग लगाया.

रूठे इंद्र को मना रहे ग्रामीण

कामखेड़ा थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि ग्रामीण अंचल के विभिन्न लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने-अपने खेतों पर जाकर भगवान की पूजा आराधना कर खेतों पर ही भोजन बनाया और खाया.

जिन किसानों ने अपने खेतों में प्री मानसून में बुवाई कर दी थी. अब उनती फसलें सूखने की स्थिति में आ गई हैं. उड़द, मूंग, सोयाबीन, तिल और मक्का की बुवाई हो चुकी है. इस कारण किसानों को फसल के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. किसानों द्वारा खेतों में डाले गए बीज अंकुरित तो हुए, लेकिन मिट्टी में नमी नहीं होने की वजह से वह या तो जमीन से बाहर नहीं निकल पाए या फिर निकले तो मुरझाने लगे हैं.

यह भी पढ़ें :जयपुर में मेघों ने गाया मल्हार.. एक घंटे चला बारिश का दौर, जगह-जगह भरा पानी

जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए पानी के साधन हैं, वह खेतों में पानी दे रहे हैं. जबकि, अधिकांश किसानों ने फसलें पैदा नहीं होने की उम्मीद में खेतों की दोबारा जुताई शुरू कर दी है. आषाढ़ का महीना निकल गया है और सावन के दस दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं बरस रहा है. तेज धूप से पौधे सूखने लगे हैं.

किसानों पर कुदरत का कहर

बारिश नहीं होने से खेतों में फसल सूखने लगी है. मक्का और सोयाबीन पर ज्यादा असर हो रहा है. बारिश न होने से आलम यह है कि क्षेत्र की 25 फीसदी फसल का नुकसान किसान को हो चुका है और यदि अगले दो तीन दिनों में बारिश नहीं होती है तो यह नुकसान 80 से 90 फीसदी पहुंच जाएगा. क्षेत्र के कई स्थानों पर फसलों में पीलापन आना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें :नागौर : मकराना में हुई झमाझम बारिश...सड़कों पर बने गड्ढों में भरा लबालब पानी

किसानों के भारी नुकसान की आशंका

इतने लम्बे सूखे के बाद अब भले ही अच्छी बारिश हो जाए, लेकिन किसान का नुकसान तो तय है, क्योंकि इस एक माह में कम बारिश से पौधों की समुचित बढ़वार नहीं हो पाई और हर वर्ष जितनी फसल होती थी, इस बार उससे कम होगी. किसानों के नुकसान को लेकर किसान गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि अभी तक जो बारिश नहीं हुई है, उससे किसानों को 25 फीसदी नुकसान हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details