झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया. जिसपर पुलिस ने मोर का पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद मोर का पशु चिकित्सालय में में पोस्टमार्टम करवाया गया. सदर थाने के एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि उनको रुंडल गांव से फोन पर सूचना मिली की शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने मोर के ऊपर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर मोर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.