राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः गोली मारकर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज - rajasthan news

झालावाड़ जिले के सदर थाने क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद मोर का पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

झालावाड़ में मोर का शिकार, Peacock hunt in Jhalawar
मोर का शिकार

By

Published : Feb 29, 2020, 4:49 PM IST

झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किया. जिसपर पुलिस ने मोर का पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है.

राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद मोर का पशु चिकित्सालय में में पोस्टमार्टम करवाया गया. सदर थाने के एएसआई कैलाश चंद्र ने बताया कि उनको रुंडल गांव से फोन पर सूचना मिली की शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने मोर के ऊपर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर मोर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.

पढ़ेंःझालावाड़: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

वहीं उसके पास ही गोली का कारतूस भी पड़ा हुआ था. ऐसे में पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. पुलिस ने बताया कि वन विभाग की ओर से मोर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details