राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ जिले के दोनों पंचायत समितियों के मतदान के नतीजे कुछ इस प्रकार...

झालावाड़ के मनोहरथाना में शनिवार को पंचायती राज चुनाव के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. आइए जानते हैं कि किसके सिर सजा है जीत का ताज

By

Published : Jan 18, 2020, 8:08 PM IST

मनोहरथाना में पंचायती चुनाव,  Panchayati elections in Manorathana
शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ झालावाड़ में चुनाव

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले में शनिवार को पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. मनोरथाना क्षेत्र के 27 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण के चुनाव में जीत हासिल करने वाले सरपंच प्रत्याशी आवलखेड़ा मंजू बाई 287, अर्जुनपुरा ममता बाई 86, बडबद सुनीता बाई 588, बनेठ सीमा कुमारी 270, बांसखेड़ी मेवातीयान अनीता बाई 1076, बांसखेड़ा इस्माइल खां 74, चांदीपुर चंद्रकला लोधा 89, चांदपुराभीलान कैलाशी बाई 1814, दांगीपुरा बहादुर सिंह 26 गरबोलिया नरेंद्र कुमार 330, जावर मेघराज 660, कामखेड़ा राकेश मीणा 265.

शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ झालावाड़ में चुनाव

इसी के साथ खाताखेड़ी दयाराम 302, खेरखेड़ा हरकचंद 54, कोलूखेड़ी मालियान बद्रीलाल 228, कोलूखेड़ी कला लक्ष्मण सिंह भील 8, मनपसर भगवती बाई 898, मनोहरथाना अल्का 220, पिडोला रोडू लाल 320, रवासिया राजूबाई 76, सेमलीहाट भूरी बाई 634, समरोल भूली बाई 391, सरेड़ी पवन कुमार 240, सोरती रेखा बाई 84, ठीकरिया लाडबाई 995, टोडरी जगन्नाथ रवीना कुमारी 66, टोडरीमीरा संतोषबाई 67.

पढ़ेंः झालावाड़: डग पंचायत समिति में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न, यहां देखें सरपंचों की लिस्ट

वहीं बात करे अकलेरा पंचायत समिति की तो यहां 14 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल करने वाले सरपंच प्रत्याशी इस प्रकार रहे. आमेठा से विजेंद्र प्रताप 99 मतों से जीत हासिल की, चूरेलिया धर्मेंद्र बेरागी 82 मतों से जीत हासिल की, देवरी चंचल इंद्र सिंह 308 मतों से जीत हासिल की, देवरी कला अनीता मीणा ने 207 वोटों से जीत हासिल की, खारपा चंद्रकांता 413 मतों से जीत हासिल की, लसूडियाशाह गायत्री बाई 111 मतों से जीत हासिल की, ल्हास अनीता काची 303 से मतों से जीत हासिल की, मेठून कृष्णाबाई 406 मतों से जीत हासिल, मिश्रौली कविता बाई 590 मतों से जीत हासिल की, थनावद इंदिरा बाई 406 मतों से जीत हासिल की.

नयापुरा कविता मीणा 121 मतों से जीत हासिल की, सरखण्डिया रामकिशन तंवर 152 मतों से जीत हासिल की, तुरकाडिया रानी बाई 244 मतों से जीत हासिल की, थरोल अर्चना मीणा 244 मतों से जीत हासिल की, कुल मिलाकर अकलेरा पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण के 14 सरपंच प्रत्याशी इस प्रकार विजय रहे. जीतने के बाद सरपंच प्रत्याशी मंदिर में धोक लगाकर गांव-गांव में अभिवादन करने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details