राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन, नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत - पथ संचलन

झालावाड़ के अकलेरा उपखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विशाल पथ संचलन निकाला गया. इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया.

RSS took out the movement, jhalwar news, झालावाड़ न्यूज
संघ ने निकाला पथ संचलन

By

Published : Jan 13, 2020, 8:32 AM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा कस्बे में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन संघ की घोष धुन में 500 स्वयंसेवकों ने एक साथ कदम मिलाकर पथ संचलन निकाला. संचलन का मार्ग में विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.

संघ ने निकाला पथ संचलन

पथ संचलन के बाद संघ के विभाग प्रचारक ने कहा, कि संघ हिंदु समाज का एक विशाल संगठन है. आज के परिप्रेक्ष्य में हिंदु समाज सामाजिक समरसता और राष्ट्र कार्य की ओर निज ध्येय होकर बढ़ रहा है. जिसे बढ़ाने में संघ की अजेय शक्ति लगी हुई है. कार्यक्रम में संघ के जिला कार्यवाहक, सह जिला कार्यवाहक, जिला सह शारीरिक प्रमुख सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

पढ़ेंःघोष और बिगुल की धुन पर अजमेर में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

वहीं पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों ने न सिर्फ सुपथ की ओर कदम बढ़ाए बल्कि लोगों में देशभक्ति का जज्बा भी जगाया. पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया. पुष्प वर्षा करते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न संगठन, व्यापार संघ ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया. इसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण अंचल के लोग भाग लेने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details