राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः मनोहरथाना कस्बे की परवन नदी में बढ़ा जलस्तर, रामसेतु पुलिया पर वाहनों का आवागमन बंद - manoharthana news

झालावाड़ के मनोहरथाना की नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा है. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से कस्बे के परवन नदी में पानी की आवक अचानक बढ़ गई. जिससे कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है. पानी का आवक ज्यादा होने की वजह से कामखेड़ा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.

झालावाड़ की खबर, jhalawar news
परवन नदी में बढ़ा जलस्तर

By

Published : Aug 25, 2020, 3:58 PM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. तो वहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में बारिश होने की वजह से जिले की नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा है. जिस वजह से कामखेड़ा मार्ग स्थित रामसेतु पुलिया पर आसपास के दर्जनों गांवों से संपर्क टूट गया है.

परवन नदी में बढ़ा जलस्तर

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हुई तेज बरसात के बाद कस्बे के समीप होकर बहने वाली परवन नदी में पानी की आवक अचानक बढ़ गई. जिससे कामखेड़ा मार्ग स्थित रामसेतु पर सात फीट से अधिक पानी का बहाव शुरू हो जाने के बाद वाहनों की आवजाही बंद हो गई. प्रत्यक्षदर्शी थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि नदी में अचानक से पानी की आवक शुरू हुई और देखते ही देखते पुलिया पर सात फीट तक पानी चढ़ गया.

पढ़ेंः झालावाड़: नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही

इस दौरान पुलिया पार करते कुछ मवेशी भी बह गए. जबकि वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई. नदी में पानी की आवक लगातार बढ़ने से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 90 पर स्थित पुलिया पर भी पानी आने की संभावना बन गई थी. हालांकि पुलिया पर से गुजरने वाले बडे़ वाहनों की आवजाही बंद हो चुकी थी. कामखेड़ा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाने की वजह से हरनावदाशाहजी में हाट की खरीदारी करने पंहुचे ग्रामीण फंस गए.

पढ़ेंः चंबल नदी में खतरे के निशान से 2.21 मीटर ऊपर पहुंचा पानी, अलर्ट जारी

वहीं, कस्बे में सुबह से ही रिमझिम बरसात का दौर जारी है. झालावाड़ जिले में बारिश के दौरान अभी तक किसी भी नदी नालों में जलभराव की समस्या नहीं है. ऐसे में रामसेतु पुलिया पर पानी आना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details