झालावाड़. जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं. तो वहीं पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में बारिश होने की वजह से जिले की नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा है. जिस वजह से कामखेड़ा मार्ग स्थित रामसेतु पुलिया पर आसपास के दर्जनों गांवों से संपर्क टूट गया है.
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हुई तेज बरसात के बाद कस्बे के समीप होकर बहने वाली परवन नदी में पानी की आवक अचानक बढ़ गई. जिससे कामखेड़ा मार्ग स्थित रामसेतु पर सात फीट से अधिक पानी का बहाव शुरू हो जाने के बाद वाहनों की आवजाही बंद हो गई. प्रत्यक्षदर्शी थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा ने बताया कि नदी में अचानक से पानी की आवक शुरू हुई और देखते ही देखते पुलिया पर सात फीट तक पानी चढ़ गया.
पढ़ेंः झालावाड़: नेवज नदी में फंसे युवक का किया रेस्क्यू, 12 बकरियां बही