झालावाड़.जिले के गागरोन इलाके में बीते दो दिनों से पैंथर का मूवमेंट बना हुआ है. जिसके चलते इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पैंथर ने अभी तक पिछले दो दिनों में कुल 4 लोगों को हमला कर घायल कर किया है. जिसमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
झालावाड़ डीएफओ चेतन कुमार ने बताया कि कल सुबह गागरोन के चंगेरी तथा मोगिया गांव के समीप पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली थी. उसी दरमियान पैंथर ने खेत पर काम कर रहे तीन युवकों को पर हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद वन विभाग की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची और पैंथर को पकड़ने के प्रयास शुरू किए. शाम होते-होते पैंथर का मूवमेंट गागरोन किले के समीप रहा. इस दरमियान देर शाम को पैंथर ने एक महिला पर भी हमला कर घायल कर दिया. पैंथर के हमले से 4 लोग घायल हो चुके हैं.
पढ़ें:Kota panther attack: 4 लोगों को घायल करने के बाद पकड़ा गया पैंथर