झालावाड़.जिले में शनिवार को पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर रैली निकाली. इसके साथ ही हल्ला बोल प्रदर्शन किया. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की ओर से नियमितीकरण की मांग को लेकर झालावाड़ में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने मिनी सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ झालावाड़ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र नागर के नेतृत्व में विद्यार्थी मित्र शहर के गढ़ पार्क से एकत्रित होकर रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर को पंचायत सहायकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.