राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायकों का हल्ला बोल प्रदर्शन

झालावाड़ में शनिवार को पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान सहायकों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पंचायत सहायकों ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

झालावाड़ न्यूज,  Demand for regularization
झालावाड़ में पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण को लेकर निकाली रैली

By

Published : Oct 24, 2020, 5:26 PM IST

झालावाड़.जिले में शनिवार को पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर रैली निकाली. इसके साथ ही हल्ला बोल प्रदर्शन किया. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की ओर से नियमितीकरण की मांग को लेकर झालावाड़ में हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने मिनी सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.

झालावाड़ में पंचायत सहायकों ने नियमितीकरण को लेकर निकाली रैली

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ झालावाड़ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र नागर के नेतृत्व में विद्यार्थी मित्र शहर के गढ़ पार्क से एकत्रित होकर रैली निकालते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर को पंचायत सहायकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-झालावाड़ में ट्रांसफॉर्मर चोरों का आंतक, पुलिस ने दबिश देकर जब्त किए चोरी के कई सामान

पंचायत सहायकों का कहना है कि विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक बीते 13 सालों से अपने स्थाई रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बन जाने के 2 साल बाद भी अभी तक पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया गया है. ऐसे में उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो घोषणा पत्र में वादा किया था उसे पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details