झालावाड़.राजस्थान विद्यार्थी मित्र व पंचायत सहायक संघ के बैनर तले सैकड़ों विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों ने रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्थायी रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो 10 मार्च से पहले सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा.
विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों का कहना है कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में उनको स्थाई रोजगार देने का वादा किया था. उसके बावजूद विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. उसके अलावा इस बार बजट में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक उम्मीद कर रहे थे कि मानदेय बढ़ाया जाएगा लेकिन मानदेय में भी वृद्धि नहीं की गई है. ऐसे में पंचायत सहायकों की मांग है कि उनका अलग से एक विभाग बनाकर उनका मानदेय 24 हजार रुपये किया जाए.