राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत सहायकों व विद्यार्थी मित्रों ने रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी - झालवाड़ न्यूज

झालावाड़ में पंचायत सहायकों व विद्यार्थी मित्रों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थी मित्र व पंचायत सहायकों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम भी किया जाएगा.

Jhalawar news, Vidyarthi mitra protested, झालवाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
झालावाड़ में विद्यार्थी मित्रों ने निकाली रैली

By

Published : Feb 26, 2020, 10:44 AM IST

झालावाड़.राजस्थान विद्यार्थी मित्र व पंचायत सहायक संघ के बैनर तले सैकड़ों विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों ने रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने स्थायी रोजगार प्रदान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो 10 मार्च से पहले सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया जाएगा.

झालावाड़ में विद्यार्थी मित्रों ने निकाली रैली

विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों का कहना है कि चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में उनको स्थाई रोजगार देने का वादा किया था. उसके बावजूद विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है. उसके अलावा इस बार बजट में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक उम्मीद कर रहे थे कि मानदेय बढ़ाया जाएगा लेकिन मानदेय में भी वृद्धि नहीं की गई है. ऐसे में पंचायत सहायकों की मांग है कि उनका अलग से एक विभाग बनाकर उनका मानदेय 24 हजार रुपये किया जाए.

यह भी पढ़ें.पति की हत्या का प्रयास और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की आरोपी पत्नि को 7 साल की कैद

पंचायत सहायकों की कार्य अवधि बढ़ाने के आदेश जारी करते हुए स्थाई समाधान किया जाए, पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में चयन से वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षकों के लिए 6 हजार पद बढ़ाकर रोजगार उपलब्ध करवाया जाए और सर्वोच्च न्यायालय में अटकी विद्यालय सहायक भर्ती की पैरवी करवा कर स्थाई रोजगार उपलब्ध करवाया जाए. इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो 10 मार्च से पहले सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details