राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सहकारी समिति के व्यवस्थापक से अभद्रता को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश

झालावाड़ के लिमि गांव की सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर कर्मचारियों ने आक्रोश जताया.

Jhalawar news, झालावाड़ समाचार
व्यवस्थापक से अभद्रता को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश

By

Published : May 22, 2020, 5:02 PM IST

झालावाड़.जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना में बैंककर्मी कर्मवीरों की तरह घर-घर जाकर ऋण वितरण कर रहे है. वहीं, दूसरी ओर लोग इनके साथ अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक मामला झालावाड़ के केंद्रीय सहकारी बैंक की सारोला शाखा में सामने आया, जहां पर लिमि ग्राम पंचायत के ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक दीनदयाल नागर के साथ एक व्यक्ति ने पैसे लूटने के इरादे से अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की.

व्यवस्थापक से अभद्रता को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश

व्यवस्थापक दीनदयाल नागर ने बताया कि वो उमरिया सहकारी समिति में ऋण वितरण का कार्य कर रहे थे, उसी समय उमरिया निवासी गोपाल धाकड़ ने उनसे ऋण के पैसे लूटने के इरादे से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा.

पढ़ें- हौसले को सलामः संजीव ने दिव्यांगता को दी मात...500 से अधिक मजदूरों को घर पहुंचाने में की मदद

उक्त घटना के बाद शाखा के सभी ग्राम सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इसके बाद से ही कर्मचारी की ओर से आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया जा रहा है. वहीं, सारोला थाना प्रभारी अजीत सिंह चौधरी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details