झालावाड़.जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना में बैंककर्मी कर्मवीरों की तरह घर-घर जाकर ऋण वितरण कर रहे है. वहीं, दूसरी ओर लोग इनके साथ अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक मामला झालावाड़ के केंद्रीय सहकारी बैंक की सारोला शाखा में सामने आया, जहां पर लिमि ग्राम पंचायत के ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक दीनदयाल नागर के साथ एक व्यक्ति ने पैसे लूटने के इरादे से अभद्र व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की.
व्यवस्थापक दीनदयाल नागर ने बताया कि वो उमरिया सहकारी समिति में ऋण वितरण का कार्य कर रहे थे, उसी समय उमरिया निवासी गोपाल धाकड़ ने उनसे ऋण के पैसे लूटने के इरादे से गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देने लगा.