राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: ताली और थाली बजाकर केंद्र सरकार की नीतियों का किया विरोध - Protest of youth in Jhalawar

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झालावाड़ के बस स्टैंड सर्किल पर युवाओं ने ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया. साथ ही युवाओं को रोजगार देने और सरकारी कंपनियों का निजीकरण रोकने की मांग की.

Opposition to central government policies,  Protest of youth in Jhalawar
केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध

By

Published : Sep 5, 2020, 8:15 PM IST

झालावाड़. जिले में बस स्टैंड सर्किल पर शनिवार को युवाओं की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई.

युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चुनाव में प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन आज सरकार 2 लाख लोगों को भी नौकरियों नहीं दे पा रही है. इसके उलट केंद्र सरकार की नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था गर्त में चली गई है, जिससे लोग अपनी नौकरियां खो रहे हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है.

केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध

पढ़ें-सीकर: निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर महिपाल महला ने दिया थाने के बाहर धरना

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से निजीकरण को बढ़ावा देते हुए देश के सभी बड़े उपक्रमों को निजी कंपनियों के हाथों में बेचा जा रहा है, जो देश के लिए बहुत घातक है. इससे देश फिर से आर्थिक गुलामी की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा को उनके ही तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए चेताया जा रहा है. युवाओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देगी और निजीकरण बंद नहीं करेगी तो युवाओं के द्वारा सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details