राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online Game Addiction : झालावाड़ के नाबालिग को लगी ऐसी लत, तबाह हो गया घर! - Online Game Addiction

मोबाइल गेमिंग सेहत के लिए तो नुकसानदायक है ही साथ ही घर भी तबाह कर देती (Online Gaming Ruined Jhalawar Family) है. घर को बर्बाद करने की ऐसी ही एक कहानी झालावाड़ से है. यहां नाबालिग लड़के को मोबाइल पर गेम खेलने की लत (Addiction Of Online Gaming) ऐसी लगी कि उसने ऐसा कदम उठाया कि घर वालों को भनक भी नहीं लगी.

Online Game Addiction
झालावाड़ के नाबालिग को लगी ऐसी लत, तबाह हो गया घर!

By

Published : Nov 30, 2021, 11:50 AM IST

झालावाड़: मोबाइल पर गेम खेलने की लत (Online Game Addiction ) कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. ये झालावाड़ में देखने को मिला है. जहां पर शहर के गागरोन रोड निवासी एक नाबालिग लड़का ऑनलाइन गेम PUBG खेलने की लत में इतना डूब गया कि उसने अपने घर की तिजोरी ही खाली कर दी. नाबालिग ने PUBG के चक्कर में 3 लाख रुपए उड़ा दिए.

नाबालिग के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे के पबजी खेलने की लत का फ़ायदा उसके पड़ोस में ईमित्र की दूकान चलाने वाले युवक ने उठाया (Nearby E Mitra Shop) है. ई मित्र चलाने वाला युवक नाबालिग को घर से पैसे लाने को मजबूर करता था और खुद के रेफरल कोड से इक्विपमेंट्स (Equipment Through Referral Code) खरीदने के लिए प्रेरित करता था. पैसे नहीं लाने पर अगले दिन दोगुने पैसे लाने की धमकी देता था. आखिरकार तंग आकर परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पढ़ें-Online Fraud: अमेरिकी लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, मुंबई की तीन युवतियों समेत 9 लोग गिरफ्तार... एक नाबालिग डिटेन

नाबालिग के मामा ने बताया कि उसके 13 साल का भांजा है. उसको मोबाईल पर पब जी खेलने (Playing PUBG On Mobile) की आदत है. ऐसे में उनके पड़ोस में ई-मित्र की दुकान चलाने वाले शाहबाज खान ने उसे 21 जून 2021 को अपने पास बुलाया और अपने झांसे में लेकर पब जी में इक्यूपमेंट्स खरीदने की बात कही. साथ ही नाबालिग से उसके पिता के आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल और बैंक अकाउंट की जानकारी भी मंगवा ली.

आरोपी ने नाबालिग के पिता के अकाउंट से पेटीएम पर नया अकाउंट खोल कर उसमें नया मोबाइल नंबर लिंक (Online Fraud In Jhalawar) कर दिया. आरोपी ने पहली बार नाबालिग से ₹500 रुपए का ट्रांजैक्शन करवाया. उसके बाद आरोपी नाबालिग को झांसे में लेकर लगातार पब्जी पर गन, कपड़े और अन्य इक्विपमेंटस खरीदने के नाम पर पैसे मंगवाता (Online Gaming Ruined Jhalawar Family) रहा. पैसे नहीं लाने पर आरोपी नाबालिग को धमकी देता था. ऐसे में बीते छह महीनों में आरोपी ने नाबालिग से करीब 3 लाख रुपए मंगवा लिए.

बाद में जब नाबालिग उदास और चिड़चिड़ा रहने लगा तो परिजनों ने बड़ी मशक्कत से नाबालिग से पूछताछ की. जिसमें सामने आया कि वो काफी दिनों से घर में ही चोरी करके पैसे ई मित्र (E Mitra Shop Owner) वाले को दे रहा है. ऐसे में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है. आरोप है कि आरोपी कई और बच्चों को इसी तरह अपने जाल में फंसा कर ऑनलाइन फ्रॉड कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details