राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Jhalawar : अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

झालावाड़ के भवानीमंडी क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत (Road Accident in Jhalawar) हो गई. जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

one Youth died in Road Accident in Jhalawar
one Youth died in Road Accident in Jhalawar

By

Published : Jan 11, 2023, 10:38 PM IST

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को भवानीमंडी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है.

परिवहन विभाग की अधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल : भवानीमंडी थाना अधिकारी रामनारायण ने बताया कि झालरापाटन निवासी युवक किशन और वैभव बाइक से भवानीमंडी से झालरापाटन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पिपलिया गांव के समीप मेगा हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान झालावाड़ परिवहन विभाग की अधिकारी प्रिया शर्मा वहां से गुजर रही थीं, उन्होंने घायलों को अपने सरकारी वाहन से भवानीमंडी चिकित्सालय पहुंचाया.

पढ़ें. युवक को ट्रोले ने कुचला, पहिए के नीचे आने से युवक की हुई मौत

यहां चिकित्सकों ने झालरापाटन निवासी किशन (20) को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल वैभव को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही भवानीमंडी थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल व मृतक के परिजनों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

अलवर में युवक को ट्रोले ने कुचला :अलवर में बुधवार को नगर सड़क मार्ग पर एक तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रोले ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में मृतक की मौत हो गई. पुलिस वाहन व उसके चालक की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details