झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को भवानीमंडी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया है.
परिवहन विभाग की अधिकारी ने पहुंचाया अस्पताल : भवानीमंडी थाना अधिकारी रामनारायण ने बताया कि झालरापाटन निवासी युवक किशन और वैभव बाइक से भवानीमंडी से झालरापाटन की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पिपलिया गांव के समीप मेगा हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान झालावाड़ परिवहन विभाग की अधिकारी प्रिया शर्मा वहां से गुजर रही थीं, उन्होंने घायलों को अपने सरकारी वाहन से भवानीमंडी चिकित्सालय पहुंचाया.