राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सड़क हादसे में महिला की मौत, 1 युवक और बच्चा घायल - राजस्थान की खबर

झालावाड़ में मंगलवार को एक दर्दनाक सदक हादसा हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. एक युवक और बच्चा घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया.

झालावाड़ में सड़क हादसा, road accident in jhalawar
सड़क हादसे में महिला की मौत

By

Published : Jun 15, 2021, 11:06 PM IST

झालावाड़. दांगीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सदक हादसा हो गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. एक युवक और बच्चा घायल हो गए हैं. पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंःNSG से बर्खास्त कमांडो निकला 25 किलो गोल्ड और लाखों रुपए लूट का मास्टरमाइंड

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दांगीपुरा थाना क्षेत्र के दो खुपी रोड पर मोहनपुरा गांव के समीप बाइक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हुई. जिसमें मदनपुरा गांव निवासी बाइक सवार महिला सरदारी बाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पिपलोदी गांव से मदनपुरा गांव आ रहे थे. पिकअप गाड़ी मनोहरथाना से खाद भरकर कंवरपुरा गांव जा रही थी. इसी दौरान बाइक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. ऐसे में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. जिन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर दांगीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मनोहरथाना सीएचसी पहुंचाया. जहां मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र में मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पिकअप चालक पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details