राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में इंजन चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या - इंजन चोरी के शक में मारपीट

झालावाड़ के घाटोली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ इंजन चोरी करने के शक में मारपीट करने पर उसकी मौत होने का मामला सामने आया है. जिसमें परिजनों के रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar latest news, मारपीट से व्यक्ति की मौत, Person killed by assault,

By

Published : Sep 23, 2019, 2:07 PM IST

झालावाड़.जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति से मारपीट करने का मामला सामने आया है. बता दें कि मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गई. उसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया.

झालावाड़ में एक व्यक्ति से मारपीट में उसकी मौत

झालावाड़ के जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि मृतक दुलीचंद मीना नशे का आदी था. चोरी की शिकायतें उसके परिजनों के पास आती रहती थीं. ऐसे में इंजन चोरी के शक में पूरीलाल और मोहनलाल तंवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुलीचंद के साथ मारपीट की.

पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल

मारपीट के दौरान मृतक का पिता नंदलाल मीणा वहां आ पहुंचा. इस पर आरोपी वहां से भाग गए और नंदलाल अपने बेटे को घर ले आया. जिसके बाद मृतक की तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर नीचे गिर गया. परिजन उसे सीएचसी अकलेरा लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details