राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में यात्रियों से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत, 15 से अधिक लोग घायल - पुलिस

झालावाड़ के भालता क्षेत्र में यात्रियों से भरी पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक लोग लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल है. जिन्हें एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यात्रियों से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत

By

Published : Jun 14, 2019, 8:37 PM IST

झालावाड़. जिले के भालता क्षेत्र में यात्रियों से भरी पिकअप पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं शामिल है. जिन्हें इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

यात्रियों से भरी पिकअप पलटने से एक की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल

मृतक के परिजन रामलाल ने बताया कि सभी यात्री पिकअप में सवार होकर रामेदव जी के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान पिक-अप अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिस अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि यात्रियों से भरी पिकअप भालता के ईदगाह मोड़ पर ड्राइवर की लापरवाही के चलते पलट गई. हादसे में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल रेफर किया गया. इस दौरान अस्पताल लाते समय पुरीराम ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details