राजस्थान

rajasthan

By

Published : May 16, 2021, 10:03 AM IST

ETV Bharat / state

झालावाड़: सरकारी भूमि पर खनन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 1 की मौत, 2 घायल

झालावाड़ के गंगापुरा गांव में सरकारी जमीन पर खनन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल गए. घायलों को उपचार के लिए भवानीमंडी अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

bloody conflict in ground dispute, ground dispute in Jhalawar
सरकारी भूमि पर खनन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

झालावाड़. भवानीमंडी थाना क्षेत्र के गंगपुरा में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें धारदार हथियारों के हमले से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गये हैं. जिन्हें उपचार के लिए भवानीमंडी के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक गोपीचन्द मीणा मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

सरकारी भूमि पर खनन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

पुलिस के अनुसार भवानीमंडी थाना क्षेत्र के गंगपुरा गांव में दो पक्षों में सरकारी जमीन पर खनन करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान हथियारों से लैस 2 दर्जन लोगों ने गिर्राज गुर्जर, विक्रम गुर्जर और बंसती गुर्जर पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने उनके ऊपर तलवारों और लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे तीनों गंभीर घायल हो गए.जिनमें से गिर्राज गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दोनों को भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल पर लाया गया. जहां से दोनों गंभीर घायलों को झालावाड़ रेफर कर दिया.

पढ़ें-गैंगवार की फिराक! जेल से छूटते ही हवा में हथियार लहराते बदमाश गैंग की वीडियो वायरल

पुलिस का कहना है कि परिवार जनों के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक के भाई ने बताया कि उनके गांव के रास्ते से रेती का खनन किया जा रहा था. इसको लेकर सामने वाले पक्ष को पहले भी समझाया था, लेकिन आज फिर से उनके द्वारा खनन किया जा रहा था. इस चीज को लेकर विवाद हो गया था. ऐसे में आरोपियों ने घर पर आकर हमला बोल दिया, जिसमें गिर्राज की मौत हो गई. वहीं 2 लोग घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details