झालावाड़. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना वायरस के चलते 1 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं एक डेड बॉडी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जिले में कोरोना वायरस के 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब जिले में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 3219 पर पहुंच चुकी है.
पढ़ेंःअलवरः डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की सेवानिवृत्ति बन रही अस्पताल के लिए परेशानी
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि जिले में कोरोना के 17 नए मामले मिले हैं. इनमें 6 लोग झालावाड़ शहर के, 6 अकलेरा, 4 झालरापाटन और 1 व्यक्ति बकानी का रहने वाला है. वहीं भवानी मंडी क्षेत्र की एक महिला जो 2 दिन पहले कोरोना वायरस का संक्रमण होने के कारण की वजह से झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका मेडिकल आईसीयू में इलाज चल रहा था. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. बता दें कि झालावाड़ में अब तक 3219 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
लॉकडाउन की अफवाह से बचें लोग : अजमेर जिला कलेक्टर
अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लॉकडाउन की अफवाह को विराम लगा दिया है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें, इससे बाजारों में भीड़ होती है और चीजों के दाम भी बढ़ते हैं. राजपुरोहित ने यह भी कहा कि मास्क, हाथ धोना और सैनिटाइजर ही कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर है.