झालावाड़. जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस की स्पेशल टीम, कामखेड़ा और मनोहर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंदिर की करीब एक बीघा जमीन पर गांजे की अवैध खेती करते पुजारी को गिरफ्तार किया है.
साथ ही एक किलो गांजा और 942 किलो के 2200 गांजे के पौधे बरामद किए गए हैं. जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जा रही है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि परवन नदी के पास सुलिया जागीर के माल में एक खेत में लहसुन और गेहूं की फसल की आड़ में अवैध गांजे की खेती हो रही है.