झालावाड़. जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर झालावाड़ में हो रहे कार्यक्रमों में "मोहन से महात्मा" नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें गांधी बनो प्रतियोगिता, महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित वीडियो क्लिप और प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. इन कार्यक्रमों में मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित "मजदूर और विकास" विषय पर प्रदर्शनी आयोजित की गई.
गांधीमय हुआ झालावाड़... प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - exhibition
झालावाड़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के वर्ष पर जिले में प्रदर्शनी, प्रतियोगिता और प्रार्थना सभा का आयोजन 27 से 29 जुलाई तक किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन शहीदों के परिजनों ने किया.
वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन शहीदों के परिजनों ने किया. जिसके बाद महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित "मोहन से महात्मा" नामक प्रदर्शनी का लोगों ने अवलोकन किया. प्रदर्शनी के दौरान गांधी बनो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें अनेक विद्यालयों के बच्चों की ओर से महात्मा गांधी के जीवन पर विभिन्न मुद्राओं में प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में गांधीजी के जीवन पर आधारित वीडियो क्लिप भी प्रसारित हुआ. वहीं विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई और सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई.जिसके माध्यम से सत्य अहिंसा और शांति का संदेश देने के साथ-साथ जिले में धार्मिक सौहार्द बने रहने की कामना की गई.