झालावाड़.जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को एक पक्ष के दो लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर जाकर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक बुजुर्ग के पैर में गोली लग गई, वहीं, उसका बेटा बाल-बाल बच गया और उसे मामूली चोट आई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, घायलों को अकलेरा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां जख्मी बुजुर्ग का उपचार चल रहा है. बुजुर्ग के बेटे दिनेश रैदास ने बताया कि कोलू खेड़ी ग्राम निवासी राकेश घटना के दौरान शराब के नशे में धुत था. वहीं, इससे पहले गत 2 अप्रैल को भी उसके घर के बाहर आकर आरोपी ने धमकी दी थी. साथ ही घर के गेट पर पत्थरबाजी और गाली गलौच की थी.
इस घटना को लेकर परिजनों ने दांगीपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोप है कि एक दिन पूर्व भी आरोपी घर के बाहर आया था और उन्हें मारने की फिराक में घूम रहा था. ऐसे में वो अपने पिता गुलाबचंद को लेकर मनोहर थाना डीएसपी के पास पहुंचा था और परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर में आरोपी राकेश और उसका एक अन्य साथी बनेसिंह लाठी और तमंचा लेकर उसके घर के बाहर आए थे. जिससे वो लोग भयभीत हो गए और अपने पिता गुलाबचंद के साथ घर के भीतर आकर गेट बंद कर दिए. लेकिन इसी बीच आरोपी राकेश और बने सिंह ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें वो तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके पिता के पैर में गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.