राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing in Jhalawar: पुरानी रंजिश में फायरिंग, बुजुर्ग के पैर में लगी गोली, बेटे ने लगाए गंभीर आरोप - Old man seriously injured in firing

झालावाड़ के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग और उसके बेटे पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना में बुजुर्ग जख्मी हो गया तो उसका बेटा बाल-बाल बच (bullet hit old man leg) गया.

Firing in Jhalawar
Firing in Jhalawar

By

Published : Apr 11, 2023, 11:17 PM IST

झालावाड़.जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मंगलवार को एक पक्ष के दो लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर जाकर फायरिंग कर दी. इस घटना में एक बुजुर्ग के पैर में गोली लग गई, वहीं, उसका बेटा बाल-बाल बच गया और उसे मामूली चोट आई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, घायलों को अकलेरा के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां जख्मी बुजुर्ग का उपचार चल रहा है. बुजुर्ग के बेटे दिनेश रैदास ने बताया कि कोलू खेड़ी ग्राम निवासी राकेश घटना के दौरान शराब के नशे में धुत था. वहीं, इससे पहले गत 2 अप्रैल को भी उसके घर के बाहर आकर आरोपी ने धमकी दी थी. साथ ही घर के गेट पर पत्थरबाजी और गाली गलौच की थी.

इस घटना को लेकर परिजनों ने दांगीपुरा थाने में प्रकरण दर्ज कराया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोप है कि एक दिन पूर्व भी आरोपी घर के बाहर आया था और उन्हें मारने की फिराक में घूम रहा था. ऐसे में वो अपने पिता गुलाबचंद को लेकर मनोहर थाना डीएसपी के पास पहुंचा था और परिवाद देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित के बेटे ने आरोप लगाया कि मंगलवार दोपहर में आरोपी राकेश और उसका एक अन्य साथी बनेसिंह लाठी और तमंचा लेकर उसके घर के बाहर आए थे. जिससे वो लोग भयभीत हो गए और अपने पिता गुलाबचंद के साथ घर के भीतर आकर गेट बंद कर दिए. लेकिन इसी बीच आरोपी राकेश और बने सिंह ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें वो तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके पिता के पैर में गोली लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें - Firing on Youth in Dholpur : बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

वारदात के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजन घायल को आनन-फानन में अकलेरा के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग गुलाबचंद को झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घायल के बेटे दिनेश का आरोप है कि आरोपियों के खिलाफ 2 अप्रैल को भी प्रकरण दर्ज कराया गया था. वहीं, घटना के एक दिन पहले भी वो डीएसपी के समक्ष शिकायत लेकर गए थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और मंगलवार को बदमाशों ने उसके पिता और उस पर हमला कर दिया.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी जरनैल सिंह और दांगीपुरा थाना अधिकारी विजय सिंह भी कोलू खेड़ी गांव पहुचे. थाना अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि कोलू खड़ी गांव में बदमाशों की ओर से फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची. फिलहाल गांव में अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर दिया गया है. वहीं, आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details