राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 200 के पार, गोदाम की तलाई क्षेत्र को घोषित किया कंटेनमेंट जोन - झालवाड़ कोरोना न्यूज

झालावाड़ में 37 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिससे एक्टिव केसों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. वहीं गोदाम की तलाई क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Corona patient in Jhalawar, Jhalawar corona news
एक्टिव केसों की संख्या 200 के पार

By

Published : Apr 6, 2021, 12:43 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हो गई है. जिले में 37 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें सबसे अधिक 21 लोग झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं. ऐसे में अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 4932 हो गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 202 पर पहुंच गई है.

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि झालावाड़ में जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन से 428 सैंपल लिए गए. इनमें से 37 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है. इनमें सबसे अधिक झालावाड़ में 21, झालरापाटन में 7, भवानी मंडी व पिड़ावा में 4-4 और अकलेरा में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

वहीं झालावाड़ शहर के गोदाम की तलाई क्षेत्र में 5 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. गोदाम की तलाई क्षेत्र में बहादुर सिंह चंद्रावत के मकान से रामविलास गुप्ता के मकान तक संपूर्ण गली और पीडब्ल्यूडी गोदाम के सामने मूलचंद पांडे के मकान से सुरेश गोयल के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details