झालावाड़.केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान बिल का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में इसको लेकर किसान सड़कों पर हैं. ऐसे में झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
एनएसयूआई का कहना है कि केंद्र सरकार ने मनमानी करते हुए किसान बिल को पारित किया है, जिससे पूरे देश के किसानों में रोष व्याप्त है. इसको लेकर किसान सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं. फिर भी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. ऐसे में अब ये बिल लागू हो जाने के बाद किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम नहीं मिल पाएगा और सारा फायदा चंद व्यापारियों को मिलने लगेगा.