राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: झालावाड़ के कन्या महाविद्यालय में 6 बार से जीत रही NSUI ने दाखिल किया नामांकन - NSUI panel

झालावाड़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को एनएसयूआई के पैनल ने नामांकन दाखिल किया. बता दें कि पिछले 6 वर्ष से एनएसयूआई यहां जीत हासिल करती आ रही है.

झालावाड़ न्यूज, Jhalawar News, राजकीय कन्या महाविद्यालय ,Government Girls College, एनएसयूआई के पैनल ,नामांकन, NSUI panel, nomination,

By

Published : Aug 22, 2019, 5:56 PM IST

झालावाड़. जिले की एकमात्र गर्ल्स कॉलेज राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई के पैनल ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. बता दें कि एनएसयूआई के प्रत्याशियों के रूप में अध्यक्ष पद पर विजय कुंवर राठौड़ ने, उपाध्यक्ष पद पर रीना लोधा ने, महासचिव पद पर शिल्पा मीणा ने और संयुक्त सचिव पद पर राधा वर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया है.

झालावाड़ के कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ने दाखिल किया नामांकन

राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी विजय कुंवर राठौड़ ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से इस महाविद्यालय में एनएसयूआई जीत हासिल करती आ रही है. इस बार भी एनएसयूआई ही जीतेगी.

यह भी पढ़ें : राजस्थान : मतदाता सूचियों में सुधार के लिए 1 सितंबर से शुरू होगा सत्यापन का काम

राठौड़ ने कहा कि हमारी टीम साल भर छात्राओं की हर समस्या में उनके साथ खड़ी रहती है. इसलिए छात्राओं का समर्थन भी एनएसयूआई को ही मिलता है. इस बार छात्राओं को शिक्षकों की कमी की समस्या है. ऐसे में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास एनएसयूआई की ओर से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details