राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: NSUI ने की कांस्टेबलों की पे ग्रेड बढ़ाने की मांग - Mini Secretariat

झालावाड़ में NSUI की ओर से कांस्टेबलों की पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

झालावाड़ न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhalawar news, rajasthan news
NSUI ने की कांस्टेबलों की पे ग्रेड बढ़ाने की मांग

By

Published : Sep 19, 2020, 6:00 PM IST

झालावाड़: जिले में एनएसयूआई ने राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल की पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर झालावाड़ के मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कांस्टेबलों की पे ग्रेड बढ़ाने की मांग की है.

NSUI ने की कांस्टेबलों की पे ग्रेड बढ़ाने की मांग

एनएसयूआई के छात्र नेता अनिल मीणा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में पुलिस कांस्टेबल के द्वारा अपनी भूमिका बखूबी तरीके से निभाई जा रही है. ऐसे में इन विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बगैर जो पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं उनकी पे ग्रेड सरकार को बढ़ानी चाहिए. एनएसयूआई ने ये भी मांग की है कि कांस्टेबल पुलिस विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है.

ऐसे में कांस्टेबल की पे ग्रेड 2400 से बढ़ाकर 3600 की जाए. साथ ही मोबाइल भत्ता 500 रुपये, मेस का भत्ता 4 हजार रुपये व वर्दी का वर्ष भर का भत्ता 10 हजार रुपये किया जाए. साथ ही उनका कहना है कि जहां स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल के अंदर रहकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी अस्पताल के बाहर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार को कांस्टेबल का पे ग्रेड बढ़ाना चाहिए.

पढ़ें:जयपुर: पुलिस मुख्यालय पर कोरोना का कब्जा, 30 नए पॉजिटिव मिले

झालावाड़ में हर्षोल्लास के साथ 'संजा माता' का किया गया विसर्जन..

गणेश विसर्जन के दूसरे दिन यानी पूनम को मालवा, निमाड़ और राजस्थान की किशोरियों की सखी-सहेली संजा माता मायके पधारती हैं. ‘संजा’ यानी स्मृतियों और आगत के अद्भुत संगम का पर्व. एक ओर पुरखों की यादें तो दूसरी ओर किशोरियों के मन में विवाह की कामना. योग्य वर की चाहत रखने वाली कुंवारी किशोरियां सृजन और विसर्जन के इस पर्व को पितृपक्ष के सोलह दिनों तक बड़े चाव से मनाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details