राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019 : झालावाड़ के कॉलेजों में NSUI ने घोषित किए प्रत्याशी

एनएसयूआई ने झालावाड़ जिले के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बता दें कि प्रदेश में 27 अगस्त को विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं.

NSUI declared candidate, एनएसयूआई ने घोषित किए प्रत्याशी

By

Published : Aug 20, 2019, 8:42 PM IST

झालावाड़. एनएसयूआई ने जिले के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश में 27 अगस्त को विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव होने वाले हैं. जिसके चलते छात्र संगठनों द्वारा अपने प्रत्याशियों की घोषणाओं का दौर शुरू हो चुका है.

एनएसयूआई ने घोषित किए प्रत्याशी

ऐसे में मंगलवार को एनएसयूआई ने झालावाड़ जिले की विभिन्न सरकारी कॉलेजों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिले के राजकीय पीजी महाविद्यालय में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर राहुल मीणा, उपाध्यक्ष पद पर राजेश्वरी शर्मा, महासचिव पद पर हेमराज मेघवाल और संयुक्त सचिव पद पर सुनील गुर्जर को मैदान में उतारा है. साथ ही कन्या महाविद्यालय में विजय कंवर राठौड़ को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें-अलवर में महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर, मोहन से महात्मा गांधी की प्रदर्शनी के जरिए दिखाई जा रही पूरी कहानी

एनएसयूआई ने राजकीय महाविद्यालय खानपुर में विजेता गुर्जर को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजकीय महाविद्यालय मनोहर थाना में वृद्धि चंद लोधा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है. जिले के राजकीय महाविद्यालय भवानी मंडी में नीतीश कुमार को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा साथ ही राजकीय महाविद्यालय पिडावा में नरेंद्र सिंह सिसोदिया को अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

प्रत्याशियों की घोषणा के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा, झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा, चुनाव समन्वयक सुरेश गुर्जर और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय गुर्जर मौजूद रहे. इस दौरान अक्षय गुर्जर ने कहा कि इस बार हम पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतर रहे है और जिले की सारी कॉलेजों में एनएसयूआई जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details