झालावाड़.निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव चार चरणों में कराए जाएंगे. निर्वाचन के लिए अधिसूचना कल 4 नवंबर को जारी होगी. जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रहेगी और नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की तिथि 10 नवम्बर प्रातः 11 बजे से एवं नाम वापसी 11 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक और चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 11 नवम्बर को नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-दौसा में भी सुलगी गुर्जर आरक्षण की आग, बुधवार को बैंसला करेंगे महापंचायत
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के लिए 23 नवम्बर को पंचायत समिति डग और मनोहरथाना में मतदान होगा. वहीं दूसरे चरण के लिए 27 नवम्बर को पंचायत समिति बकानी और भवानीमण्डी, तीसरे चरण के लिए 1 दिसम्बर को पंचायत समिति अकलेरा और पिड़ावा एवं चौथे चरण के लिए 5 दिसम्बर को पंचायत समिति झालरापाटन और खानपुर में ईवीएम के माध्यम से मतदान होगा. मतदान का समय प्रातः 7:30 से शाम 5 बजे तक रहेगा.