झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के अंतर्गत अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने और समुचित सूचना के बाद भी आदेशों की अवहेलना करने पर 14 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर ने निकया गोहाएन ने बताया कि निर्वाचन कर्तव्य की पालना नहीं करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अनुसार संघेय अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में प्रबोधक शाहिद अली, अध्यापक राम प्रकाश मीणा, वरिष्ठ सहायक जेवीवीएनएल परमेश्वर कहार, कनिष्ठ सहायक जेवीवीएनएल रामचरण लोधा, अध्यापक रामचंद्र नायक, कनिष्ठ सहायक नगरपालिका अकलेरा निरंजन कुमार शर्मा और अध्यापक लेखराज मीणा को दूसरे चरण के चुनाव के अंतिम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है.